Event

21 Jan 2020

हाईवे हीरो के तहत इनरोलमेंट सेंटर का शुभारंभ

आज दिनांक 21 जनवरी 2020 को ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हाईवे हीरो के तहत देश के पहले इनरोलमेंट सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी ड्राइवरों को हाईवे हीरो कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई तथा हाईवे हीरो हेल्पलाइन 9077774444 की जानकारी भी दी गई!

इस प्रोजेक्ट के तहत आयुष्मान भारत स्कीम से भी जोड़ा जाएगा यह पहला इनरोलमेंट सेंटर मानेसर में लगाया गया जिसमें ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट के सदस्य चेतक लॉजिस्टिक्स ने सहयोग किया तथा इस अवसर पर ड्राइवरों की आंखों एवं शरीर की जांच भी की गई!

अब हर छोटा या बड़ा फ्लीट मालिक अपने ड्राइवरों को दे सकते है ऐक्सिडेंट पॉलिसी और कई अन्य स्कीम कि सेवा। आज ही संपर्क करे और इस जीवन बदलने वाले स्कीम से जुड़े।

ट्रक ड्राइवर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय का अहम हिस्सा है और Highway Heroes उन्हें सलाम करता है।