News

25 Oct 2018

मंथली लेकर पेनल्टी रसीद भी काटता था, 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार…

भरतपुर (राजस्थान)। एसीबी जयपुर की टीम ने गुरुवार को सेल्स टैक्स आॅफिस में एंटीविजन उपायुक्त महावीर सिंह आसीवाल को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसने यह राशि ऊंचा नगला चिकसाना निवासी कोमल सिंह पुत्र बाबू सिंह जाट से बिना सेल टैक्स चुकाए ट्रकों को पास कराने की एवज में मंथली के रूप में ली थी। एसीबी टीम ने सिंह के जयपुर व भरतपुर स्थित मकानों की तलाशी की जहां बड़ी संख्या में नकदी मिली है।  जयपुर के कालवाड़ रोड निवासी महावीर सिंह जवाहर नगर की डी ब्लॉक कालोनी में किराए के मकान में रहता है। उसके खिलाफ परिवादी कोमल सिंह ने 16 अक्टूबर को एसीबी में शिकायत की थी जिसका सत्यापन एसीबी जयपुर की टीम ने 17 अक्टूबर को किया था। गुरुवार को परिवादी से फोन पर बात हुई तो उपायुक्त महावीर सिंह ने सेल्स टैक्स विभाग के ऊपरी मंजिल पर स्थित एंटीविजन के आॅफिस में बुला लिया जहां उसने परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेकर टेबल की दराज में रख लिया। इशारा मिलते ही एसीबी जयपुर के उपाधीक्षक राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे दबोच लिया और उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। इस पर उपायुक्त महावीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अचानक छापामार कार्रवाई करने से विभाग में हड़कंप मच गया। एसीबी के अधिकारी सिंह से पूछताछ करने में देर रात तक जुटे रहे। इसके अलावा एसीबी भरतपुर के डीएसपी अशोक चौहान ने उसके डी ब्लॉक जवाहर नगर भरतपुर स्थित किराए के मकान पर तलाशी की। यहां उसके यहां 9 हजार रुपए व वैल फर्निश्ड रूम मिला। किराए के मकान में भी खुद का एसी, फ्रिज, डबल बैड आदि मिला है।महावीर सिंह नवंबर 2016 से भरतपुर में कार्यरत है। वह भरतपुर में पदस्थापित होने के बाद से ही परिवादी कोमल सिंह से मंथली रिश्वत लेता था। कई बार उसने रसीद भी काटकर कार्रवाई भी की थी। इससे परेशान होने परिवाद ने एसीबी का दरवाजा खटखटाया। परिवादी कोमल ट्रांसपोर्टर है जिसकी आगरा में ट्रांसपोर्ट है और उसके खुद के 2 ट्रक व भाई का एक ट्रक भी यहां चलते हैं। 
 
ट्रांसपोर्टर कोमल आगरा में ट्रांसपोर्ट की दुकान का संचालन कर सप्लाई का काम करता था जिसके लिए उसे सेल्स टैक्स विभाग की एंटीविजन शाखा के प्रभारी उपायुक्त महावीर सिंह को रिश्वत देनी पड़ रही थी। उपायुक्त महावीर सिंह को अधिकार था कि वह संभाग के चारों जिलों में कहीं भी रोड पर व दुकानों पर सेल्स टैक्स की चोरी पकड़कर कार्रवाई कर सकता था। 

Source...Transport Times