News

2 Oct 2023

कानपुर से लखनऊ तक भारी वाहनों के लिए नए रूट!

कानपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को अब नए रास्तों से जाना होगा। क्योंकि कानपुर में रामादेवी चौराहा और घाटमपुर चौराहा में डायवर्सन लागू कर दिया गया है। आज देर रात से 10 टायर और उससे अधिक वाले भारी वाहन अब दूसरे रूट से लखनऊ की तरफ जाएंगे। आज डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटील रामादेवी चौराहे पर पहुंचकर डायवर्शन को सुचारू रूप से शुरू कराया। अब गाड़ियां रामादेवी से ना होते हुए इलाहाबाद चौडगरा के रास्ते लखनऊ की तरफ जाएंगे जबकि घाटमपुर नौबस्ता की तरफ आने वाली भारी वाहन भी चौडगरा होते हुए लखनऊ की तरफ जाएंगे। कानपुर पुलिस ने यह कदम कानपुर लखनऊ हाईवे पर लगने वाले जाम को देखते हुए उठाया है। दरअसल कानपुर लखनऊ हाईवे पर कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण तीव्रता से चल रहा है जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से छोटे वाहनों को भी कई-कई घंटे जाम में फंसना पड़ रहा है ऐसे में उन्हें राहत देने के लिए इस डायवर्शन को लागू किया गया है।